प्रकृति में नियमानुवर्तिता होती है!
नियमानुरूप प्रकृति सृजन और विध्वंस करती रहती है। उसका यह गुण हमें भी नियम पर चलने की सीख देता है।
सृजन रूप में हमें सदगुणों को प्रश्रय देते रहना चाहिए और अवगुणों(निज दोषों) से स्वयं को मुक्त करते रहना चाहिए।
प्रकृति से नियमानुवर्तिता का पाठ सीखकर उसके अनुरूप अपने जीवन को व्यवस्थित करना चाहिए जिससे आप उन्नति पथ पर बढ़ सकें। नियमानुवर्तिता के सिद्धान्त को अपनाने से जीवन व्यवस्थित हो जाता है। नियमानुवर्तिता से प्राप्त व्यवस्थित जीवन समृद्ध होने का मार्ग प्रशस्त करता है। समृद्ध होना है तो जीवन को नियमानुवर्तिता के सिद्धान्त को अपनाकर व्यवस्थित करना ही होगा। यदि आपने अपना जीवन व्यवस्थित किया तो आपको समृद्ध होने से कौन रोकेगा। (क्रमश:)
(आप समृद्धि के रहस्य से वंचित न रह जाएं इसलिए ज्योतिष निकेतन सन्देश पर प्रतिदिन आकर 'समृद्ध कैसे बनें' सीरीज के लेख पढ़ना न भूलें! ये लेख आपको सफलता का सूत्र दे सकते हैं, इस सूत्र के अनुपालन से आप समृद्ध बनने का सुपथ पा सकते हैं!)
पत्राचार पाठ्यक्रम
ज्योतिष का पत्राचार पाठ्यक्रम
भारतीय ज्योतिष के एक वर्षीय पत्राचार पाठ्यक्रम में प्रवेश लेकर ज्योतिष सीखिए। आवेदन-पत्र एवं विस्तृत विवरणिका के लिए रु.50/- का मनीऑर्डर अपने पूर्ण नाम व पते के साथ भेजकर मंगा सकते हैं। सम्पर्कः डॉ. उमेश पुरी 'ज्ञानेश्वर' ज्योतिष निकेतन 1065/2, शास्त्री नगर, मेरठ-250 005
मोबाईल-09719103988, 01212765639, 01214050465 E-mail-jyotishniketan@gmail.com
पुराने अंक
ज्योतिष निकेतन सन्देश
(गूढ़ विद्याओं का गूढ़ार्थ बताने वाला हिन्दी मासिक)
स्टॉक में रहने तक मासिक पत्रिका के 15 वर्ष के पुराने अंक 3600 पृष्ठ, सजिल्द, गूढ़ ज्ञान से परिपूर्ण और संग्रहणीय हैं। 15 पुस्तकें पत्र लिखकर मंगा सकते हैं। आप रू.3900/-( डॉकखर्च सहित ) का ड्राफ्ट या मनीऑर्डर डॉ.उमेश पुरी के नाम से बनवाकर ज्योतिष निकेतन, 1065, सेक्टर 2, शास्त्री नगर, मेरठ-250005 के पते पर भेजें अथवा उपर्युक्त राशि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अकाउंट नं. 32227703588 डॉ. उमेश पुरी के नाम में जमा करा सकते हैं। पुस्तकें रजिस्टर्ड पार्सल से भेज दी जाएंगी। किसी अन्य जानकारी के लिए नीचे लिखे फोन नं. पर संपर्क करें।
ज्योतिष निकेतन, मेरठ
0121-2765639, 4050465 मोबाईल: 09719103988
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी देकर अपने विचारों को अभिव्यक्त करें।