नए रूप रंग के साथ अपने प्रिय ब्‍लॉग पर आप सबका हार्दिक स्‍वागत है !

ताज़ा प्रविष्ठियां

संकल्प एवं स्वागत्

ज्योतिष निकेतन संदेश ब्लॉग जीवन को सार्थक बनाने हेतु आपके लिए समर्पित हैं। आप इसके पाठक हैं, इसके लिए हम आपके आभारी रहेंगे। हमें विश्‍वास है कि आप सब ज्योतिष, हस्तरेखा, अंक ज्योतिष, वास्तु, अध्यात्म सन्देश, योग, तंत्र, राशिफल, स्वास्थ चर्चा, भाषा ज्ञान, पूजा, व्रत-पर्व विवेचन, बोधकथा, मनन सूत्र, वेद गंगाजल, अनुभूत ज्ञान सूत्र, कार्टून और बहुत कुछ सार्थक ज्ञान को पाने के लिए इस ब्‍लॉग पर आते हैं। ज्ञान ही सच्चा मित्र है और कठिन परिस्थितियों में से बाहर निकाल लेने में समर्थ है। अत: निरन्‍तर ब्‍लॉग पर आईए और अपनी टिप्‍पणी दीजिए। आपकी टिप्‍पणी ही हमारे परिश्रम का प्रतिफल है।

शुक्रवार, फ़रवरी 25, 2011

16-समृद्ध कैसे बनें?


   
    प्रकृति की मौनता को सुनें!
    आप इसे पढ़कर कहेंगे प्रकृति मौन है तो उसकी मौनता को कैसेट सुनें। आप यह भी सोच सकते हैं कि प्रकृति मौन कहां है, उसमें तो हलचल, शोर और चंचलता विभिन्‍न रूपों में दृष्टिगत होती है। मूल रूप में प्रकृति मौन है। एक रहस्‍य की बात जान लें मौन में असीम शक्ति विद्यमान है। प्रकृति में जो हलचल या शोर की अनुभूति हो रही है, वह प्रकृति की मौनता का परिणाम है अर्थात् उसकी सृजनात्‍मकता है जो निरीक्षण के उपरान्‍त अनुभूत होती है। सृजनात्‍मक-शक्ति विशुद्ध सामर्थ्‍य से उत्‍पन्‍न होती है। विशुद्ध सामर्थ्‍य आत्‍मनिरीक्षण से प्राइज़ आत्‍मज्ञान से मिलती है। आत्‍मज्ञान के लिए ध्‍यान लगाना होगा। आप कहेंगे कि ध्‍यान लगाना तो जटिल है, ये असम्‍भव है, हमारे पास इतना समय कहां? व्‍यस्‍त जीवन से समय निकाल पाना सम्‍भव नहीं। स्‍पष्‍ट बात यह है कि आप हमें शब्‍द जाल में बांध रहे हैं और जो सम्‍भव नहीं है उसे करने को कह रहे हैं। अब तो हमें यह लगने लगा है कि हम समृद्ध हो ही नहीं सकते हैं।
    आपको पूर्व में बता चुके हैं कि सकारात्‍मक सोच रखें। आपने इतना सब कुछ पढ़ लिया फिर भी नकारात्‍मक बातें कह रहे हैं। ध्‍यान तो बाद की बात है, आपको तो मौनता का पाठ पढ़ना है। प्रकृति यही सिखलाती है।
    मौनता का अभ्‍यास अर्थात् मौन रहना जब सीख जाएंगे तो ध्‍यान लगाना तो सरल हो जाएगा। प्रारम्‍भ में प्रतिदिन दो घंटे मौन रहने का अल्‍प प्रयास करें। दो घंटे तो अवश्‍य मौन रहें। मौन रहने का समय धीरे-धीरे बढ़ाना चाहिए। मौन का अभ्‍यास एक दिन, दो दिन या कई दिन तक भी करके देखना चाहिए। मौन रहें। मौन रहने से तात्‍पर्य यह है कि बोलने की क्रिया से दूर रहें। आप न बोलें, न सुनें, न पढ़ें और कुछ न देखें। एकान्‍त में बैठकर मौन रहें। मौन रहने का अभ्‍यास करेंगे तो आपको लगेगा कि आपके अन्‍दर अधिक शोर उत्‍पन्‍न हो गया है, एक ऐसा वार्तालाप शुरू हो गया है जो अस्थिरता का मार्ग प्रशस्‍त करता है। ऐसे में आप अधिक बोलना चाहेंगे और आपके अन्‍त: में द्वन्‍द्वात्‍मक संघर्ष बढेंगा। लेकिन ऐसे में मौन का अभ्‍यास न छोड़ना चाहिए और न भयभीत होता चाहिए। मौन के सतत् अभ्‍यास से शैन:-शनै: मानसिक द्वन्‍द्व शान्‍त हो जाएगा और मौन का उदय प्रखरता के साथ होगा। ऐसा तभी होता है जब मन यह स्‍वीकार कर लेता है कि आप वार्तालाप नहीं करना चाहते। आप शान्ति को अनुभूत करने लगते हैं, आपके अन्‍त: में हलचल नहीं होती और किसी प्रकार का वार्तालाप या द्वन्‍द्व नहीं होता। आपका मौन धीरे-धीरे प्रखर होता जाएगा और अन्‍तत: विशुद्ध(सत्‍य) रूप में परिलक्षित होने लगेगा। विशुद्ध मौन की अवस्‍था में आपमें सामंजस्‍य स्‍थापित करने की अद्भुत शक्ति का प्रादुर्भाव होगा। ऐसे में कार्य का विशद् क्षेत्र आपके समक्ष होगा जो आपको सृजनात्‍मक द्वार पर खड़ा कर देगा। जहां से आपमें छिपी रचनाशीलता विविध रूपों में दृष्टिगोचर होने लगेगी। ऐसे में आपको लगेगा आपकी सामर्थ्‍य में दिन-दूनी रात-चौगनी वृद्धि होती जा रही है। मौनता अन्‍त: में स्थिरता को प्रश्रय देती है। जब अन्‍त: में शान्ति विद्यमान होती है तो ऐसे में जो इच्‍छा प्रस्‍फुटित होगी उसे आप सहजता एवं सुगमता से पूर्ण कर सकेंगेफ लेकिन ऐसा तब होगा जब आपने प्राइज़ विशुद्ध(मौलिक) सामर्थ्‍य को स्थिरता सहित धारण कर लिया है। शान्‍त रहकर दृढ़ बनें और यह अनुभूत करें कि आप ईश्‍वर सदृश हैं। ऐसा करने से आप परम शक्ति से अपना सम्‍बन्‍ध जोड़ सकेंगे। तब इच्‍छा-पूर्ति के लिए न सोचना पड़ेगा। वह तो जादू की छड़ी सदृश स्‍वत: पूर्ण होने लगेंगी। ऐसे में आपको समृद्ध होने से कौन रोकेगा।  (क्रमश:)
(आप समृद्धि के रहस्‍य से वंचित न रह जाएं इसलिए ज्‍योतिष निकेतन सन्‍देश पर प्रतिदिन आकर 'समृद्ध कैसे बनें' सीरीज के लेख पढ़ना न भूलें! ये लेख आपको सफलता का सूत्र दे सकते हैं, इस सूत्र के अनुपालन से आप समृद्ध बनने का सुपथ पा सकते हैं!)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्‍पणी देकर अपने विचारों को अभिव्‍यक्‍त करें।

पत्राचार पाठ्यक्रम

ज्योतिष का पत्राचार पाठ्यक्रम

भारतीय ज्योतिष के एक वर्षीय पत्राचार पाठ्यक्रम में प्रवेश लेकर ज्योतिष सीखिए। आवेदन-पत्र एवं विस्तृत विवरणिका के लिए रु.50/- का मनीऑर्डर अपने पूर्ण नाम व पते के साथ भेजकर मंगा सकते हैं। सम्पर्कः डॉ. उमेश पुरी 'ज्ञानेश्वर' ज्योतिष निकेतन 1065/2, शास्त्री नगर, मेरठ-250 005
मोबाईल-09719103988, 01212765639, 01214050465 E-mail-jyotishniketan@gmail.com

पुराने अंक

ज्योतिष निकेतन सन्देश
(गूढ़ विद्याओं का गूढ़ार्थ बताने वाला हिन्दी मासिक)
स्टॉक में रहने तक मासिक पत्रिका के 15 वर्ष के पुराने अंक 3600 पृष्ठ, सजिल्द, गूढ़ ज्ञान से परिपूर्ण और संग्रहणीय हैं। 15 पुस्तकें पत्र लिखकर मंगा सकते हैं। आप रू.3900/-( डॉकखर्च सहित ) का ड्राफ्‌ट या मनीऑर्डर डॉ.उमेश पुरी के नाम से बनवाकर ज्‍योतिष निकेतन, 1065, सेक्‍टर 2, शास्‍त्री नगर, मेरठ-250005 के पते पर भेजें अथवा उपर्युक्त राशि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अकाउंट नं. 32227703588 डॉ. उमेश पुरी के नाम में जमा करा सकते हैं। पुस्तकें रजिस्टर्ड पार्सल से भेज दी जाएंगी। किसी अन्य जानकारी के लिए नीचे लिखे फोन नं. पर संपर्क करें।
ज्‍योतिष निकेतन, मेरठ
0121-2765639, 4050465 मोबाईल: 09719103988

विज्ञापन