नए रूप रंग के साथ अपने प्रिय ब्‍लॉग पर आप सबका हार्दिक स्‍वागत है !

ताज़ा प्रविष्ठियां

संकल्प एवं स्वागत्

ज्योतिष निकेतन संदेश ब्लॉग जीवन को सार्थक बनाने हेतु आपके लिए समर्पित हैं। आप इसके पाठक हैं, इसके लिए हम आपके आभारी रहेंगे। हमें विश्‍वास है कि आप सब ज्योतिष, हस्तरेखा, अंक ज्योतिष, वास्तु, अध्यात्म सन्देश, योग, तंत्र, राशिफल, स्वास्थ चर्चा, भाषा ज्ञान, पूजा, व्रत-पर्व विवेचन, बोधकथा, मनन सूत्र, वेद गंगाजल, अनुभूत ज्ञान सूत्र, कार्टून और बहुत कुछ सार्थक ज्ञान को पाने के लिए इस ब्‍लॉग पर आते हैं। ज्ञान ही सच्चा मित्र है और कठिन परिस्थितियों में से बाहर निकाल लेने में समर्थ है। अत: निरन्‍तर ब्‍लॉग पर आईए और अपनी टिप्‍पणी दीजिए। आपकी टिप्‍पणी ही हमारे परिश्रम का प्रतिफल है।

शुक्रवार, अगस्त 06, 2010

अम्लपित्त रोग में यौगिक चिकित्सा-राजीव शंकर माथुर



अम्लपित्त का रोग आम हो गया है। इस रोग के रोगी को छाती में जलन व खट्टी डकारें आती हैं। कई बार मुहँ में खट्टा पानी आ जाता है। इस रोग को दूर करने में कुंजल क्रिया रामबाण है। पुराने अम्लपित्त में कुछ को पतले दस्त, उल्टी या कब्ज हो जाता है। उनकी जीभ का स्वाद ठीक नहीं रहता है। पेट फूला रहता है।
इस रोग का मूल कारण अधिक मिर्च-मसालेदार व तला भुना भोजन, मिठाई, मैदे की बनी वस्तुएं, मांस आदि खाना है। फ्रिज में रखा कई दिनों का भोजन खाना, बार-बार खाते रहना, बिना भूख के भोजन खाना, अनियमित भोजन खाने की आदत होना,  भोजन का समय नियत न होना और अति ठंडा भोजन खाना है। जब भोजन नहीं पचता है तो अम्लीय विष शरीर के पाचन तन्त्राों को हानि पहुंचाता है। बार-बार खाने की आदत से पाचक रस  बार-बार निकलता है। गैस्ट्रिक जूस अधिक निकलने से अर्थात्‌ अधिक अम्ल बनने से संग्रहणी व अल्सर जैसे भयंकर रोग हो जाते हैं। अतः इन सब कारणों से बचने का प्रयास करना चाहिए।
पेट में गुड़गुड़ाहट, बेचैनी, घबराहट, छाती में जलन आदि लक्षणों से युक्त अनेक रोगी खान-पान के परिवर्तन से ठीक हो जाते हैं। इसके लिए इन नियमों को अपनाना चाहिए-
1. दिन में एक बार भोजन करें। भोजन से पूर्व सलाद खाएं। भोजन में रोटी और उबली सब्जी खाएं। अनानास का रस पीएं। भोजन से 10-15 मिनट पूर्व एक कप गुनगुना पानी पीना चाहिए।
2. पश्चिमोत्तानासन, पवनमुक्तासन, योग मुद्रा, मयूरासन तथा सर्वांगासन  आदि आसनों को चार-पांच बार करें।
3. सरसों का तेल पैरों के तलवों पर मलें।
4. मूंग दो भाग, चावल एक भाग मिलाकर खिचड़ी बनाकर पौदीने की चटनी से खाएं।
5. सौंफ को पानी में पकाकर ठंडा करके छान कर थोड़ा-थोड़ा पीएं।
6. आड़ू, खरबूजा, ककड़ी की सब्जी, खीरे का रायता भोजन में लें।
7. रेशेदार आहार अधिक खाएं।
8. दूसरी बार भोजन तब तक नहीं करना चाहिए जब तक कि पहला भोजन पच नहीं जाए। एक भोजन से दूसरे भोजन के मध्य कुछ न खाएं या बार-बार न खाएं। 
9. भोजन समय पर खाएं उसकी अनियमितता से बचें। जो समय निश्चित है उसी समय खाएं। भूख लग नहीं रही है तो भी खाएं और कम खाएं। 
10. सलाद का अधिक प्रयोग करें। 
11. भोजन में एक समय केवल फल का सेवन करें। 
12. चिकनाई कम खाएं। 
13. दाल, मिर्च, खटाई का परहेज करें। खट्टी चीजें व दूध का प्रयोग बन्द कर दें।
14. पौदीने की चाय लें।
15. भोजन के उपरान्त वज्रासन में दस मिनट तक बैठने का अभ्यास करें।
16. नारियल पानी, गाजर का रस या चौलाई का रस लें।
17. बिना नमक डाले गुनगुने पानी से एक महीना लगातार कुंजल क्रिया करें।
इससे अम्लपित्त रोग से मुक्ति मिलती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्‍पणी देकर अपने विचारों को अभिव्‍यक्‍त करें।

पत्राचार पाठ्यक्रम

ज्योतिष का पत्राचार पाठ्यक्रम

भारतीय ज्योतिष के एक वर्षीय पत्राचार पाठ्यक्रम में प्रवेश लेकर ज्योतिष सीखिए। आवेदन-पत्र एवं विस्तृत विवरणिका के लिए रु.50/- का मनीऑर्डर अपने पूर्ण नाम व पते के साथ भेजकर मंगा सकते हैं। सम्पर्कः डॉ. उमेश पुरी 'ज्ञानेश्वर' ज्योतिष निकेतन 1065/2, शास्त्री नगर, मेरठ-250 005
मोबाईल-09719103988, 01212765639, 01214050465 E-mail-jyotishniketan@gmail.com

पुराने अंक

ज्योतिष निकेतन सन्देश
(गूढ़ विद्याओं का गूढ़ार्थ बताने वाला हिन्दी मासिक)
स्टॉक में रहने तक मासिक पत्रिका के 15 वर्ष के पुराने अंक 3600 पृष्ठ, सजिल्द, गूढ़ ज्ञान से परिपूर्ण और संग्रहणीय हैं। 15 पुस्तकें पत्र लिखकर मंगा सकते हैं। आप रू.3900/-( डॉकखर्च सहित ) का ड्राफ्‌ट या मनीऑर्डर डॉ.उमेश पुरी के नाम से बनवाकर ज्‍योतिष निकेतन, 1065, सेक्‍टर 2, शास्‍त्री नगर, मेरठ-250005 के पते पर भेजें अथवा उपर्युक्त राशि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अकाउंट नं. 32227703588 डॉ. उमेश पुरी के नाम में जमा करा सकते हैं। पुस्तकें रजिस्टर्ड पार्सल से भेज दी जाएंगी। किसी अन्य जानकारी के लिए नीचे लिखे फोन नं. पर संपर्क करें।
ज्‍योतिष निकेतन, मेरठ
0121-2765639, 4050465 मोबाईल: 09719103988

विज्ञापन