नए रूप रंग के साथ अपने प्रिय ब्‍लॉग पर आप सबका हार्दिक स्‍वागत है !

ताज़ा प्रविष्ठियां

संकल्प एवं स्वागत्

ज्योतिष निकेतन संदेश ब्लॉग जीवन को सार्थक बनाने हेतु आपके लिए समर्पित हैं। आप इसके पाठक हैं, इसके लिए हम आपके आभारी रहेंगे। हमें विश्‍वास है कि आप सब ज्योतिष, हस्तरेखा, अंक ज्योतिष, वास्तु, अध्यात्म सन्देश, योग, तंत्र, राशिफल, स्वास्थ चर्चा, भाषा ज्ञान, पूजा, व्रत-पर्व विवेचन, बोधकथा, मनन सूत्र, वेद गंगाजल, अनुभूत ज्ञान सूत्र, कार्टून और बहुत कुछ सार्थक ज्ञान को पाने के लिए इस ब्‍लॉग पर आते हैं। ज्ञान ही सच्चा मित्र है और कठिन परिस्थितियों में से बाहर निकाल लेने में समर्थ है। अत: निरन्‍तर ब्‍लॉग पर आईए और अपनी टिप्‍पणी दीजिए। आपकी टिप्‍पणी ही हमारे परिश्रम का प्रतिफल है।

सोमवार, जून 21, 2010

चन्द्र की उत्पत्ति - पं. सत्यज्ञ



आप को बता दें कि भागवत महापुराण के अनुसार महर्षि अत्रि एवं अनुसूया की संतान हैं-चन्द्रमा। लोक प्रचलित है कि त्रिलोकी अनुसूया के पतिव्रत धर्म की प्रशंसा सुनकर परीक्षा लेने के लिए भिक्षु वेश में अनुसूया के घर पहुंचे। अनुसूया ने अतिथियों का सत्कार किया, उसने तीनों देवों को पहचान लिया और भोजन हेतु आमंत्रित किया। तीनों देवों ने विचित्र शर्त रखी कि अनुसूया उन्हें निर्वस्त्र होकर भोजन परोसेगी तो वे भोजन करेंगे। माता ने शर्त स्वीकार कर ली और अपने तपोबल से तीनों देवों को नवजात शिशु के रूप में परिवर्तित कर दिया, बाद में निर्वस्त्र होकर भोजन कराया। इस प्रक्रिया में उनका मातृत्व जाग गया और उन्होंने सन्तान की कामना की। उनके तीन पुत्र दत्तात्रेय, चन्द्रमा और दुर्वासा हुए।
हरिवंश पुराण में एक अन्य कथा वर्णित है जिसके अनुसार  ब्रह्मा ने सृष्टि के प्रारम्भ में सात मानस पुत्रों को अवतरित किया जो पूर्णतः वैराग्य की ओर उन्मुख थे। इनमें से ऋषि अत्रि की पत्नी अनुसूया ने चन्द्रमा को पुत्र रूप में प्राप्त करने की कामना की और श्रद्धा भाव से चन्द्रमा का ध्यान किया। इस ध्यान के स्वरूप उनके नेत्रों से ऐसी द्युति निकली जो चन्द्र के समान कान्तिमान थी। दसों दिशाएं इस ज्योति को निज गर्भ में लेकर पोषण करने लगीं। लेकिन यह दिव्य तेज इनसे पल न सका और अधूरा ब्रह्माण्ड गर्भ पृथ्वी पर गिर गया। इससे कान्तियुक्त पर शक्तिहीन चन्द्र उत्पन्न हुए। गिरते हुए चन्द्र को उठाकर ब्रह्मा जी ने उन्हें अपने रथ पर बैठा लिया और पृथ्वी की 21बार परिक्रमा करायी। मन्त्र बल से दसों दिशाओं को शक्ति दिलायी और चन्द्रमा को जीवन मिला। 
क्षीर सागर के मंथन से अमृतमय चन्द्र की उत्पत्ति का वर्णन भी आता है। चन्द्र को जगत्‌ का प्राण माना गया है। चन्द्रमा ब्राह्मणों का राजा, देवताओं में श्रेष्ठ, मृग पर सवारी वाला, अत्रि गोत्र वाला, दस अश्वों के वाहन वाला, श्वेत वर्ण वाला, एक हाथ में वर मुद्रा व दूसरे हाथ में गदा धारण करने वाला, पार्वती का स्वरूप है। हुताशन इसका दल, अश्वानि मन्त्र से पूजा जाता है। चन्द्र सभी पितर, मनुष्य, भूत, पशु, पक्षी, सरीसृप और वृक्ष आदि का पोषण करता है। 
चन्द्र राजा है। 27 नक्षत्र इनकी रानियां हैं जो तारा से उत्पन्न हैं। अधिदेवता अप अर्थात्‌ पार्वती और प्रत्यधि देवता उमा हैं। 
लक्ष्मी सहोदरी हैं। इनके पुत्र का नाम बुध है, जो तारा से उत्पन्न हुए हैं।  बुध के वैवस्वत मनु, मनु की पुत्री इला, इला के पुरुरवा और पुरुरवा के छह पुत्र हुए जिनमें ज्येष्ठ पुत्र नहुष, नहुष के ययाति, दानवाचार्य, शुक्राचार्य की पुत्री शर्मिष्ठा ययाति की पत्नी थी। शर्मिष्ठा के देवयानी व तीन पुत्र हुए। श्रीकृष्ण चन्द्रवंश में उत्पन्न हुए तथा यदुवंशी कहलाए। शूरसेन, वासुदेव और उनके पुत्र श्रीकृष्ण थे। द्वापर युग में राजा दिलीप, शान्तनु तथ चन्द्र वंश चला तत्पश्चात वाल्हिक योगी हो गए तथा कलियुग में चन्द्र वंश लुप्त हो गया और आगे सत्ययुग में फिर चन्द्रवंश का प्रादुर्भाव होगा। ऐसा पुराणों में वर्णित है।
चन्द्र कर्क राशि के स्वामी हैं। इनकी महादशा 10वर्ष की होती है। रत्न मोती है। चन्द्र की प्रिय वस्तुएं वंशपात्र, तंदुल, कर्पूर, मोती, श्वेत वस्त्र, वृषभ, रौप्य, घृतकुंभ, शंख, अग्निकोण, गुग्गुल, यमुना तट, आत्रेय, श्वेत वर्ण है। जप संख्या 11000 है। इसका वैदिक मन्त्र इस प्रकार है में वर्णित है-
ऊँ इमन्देवाऽअसपत्न ऊँ सुवध्वम्महते क्षत्रााय महते ज्यैष्ठयाय महते जान राज्यायेन्द्रस्येन्द्रियाय। इमममुष्यपुत्त्रा ममुष्यै पुत्रामस्येविशऽएषवो मीराजा सोमोस्म्माकं ब्राह्मणानाद्भराजा॥ 
पौराणिक मन्त्र इस प्रकार है-
ऊँ सों सोमाय नमः।
इसका बीज मन्त्र इस प्रकार है-
ऊँ श्रां श्रीं श्रौं सः चन्द्रमसे नमः। 
शिव उपासना से चन्द्र प्रसन्न होते हैं। प्रतिदिन ऊँ नमः शिवाय मन्त्र की एक माला का जाप करें।
दक्षिणवर्ती शंख की पूजा करें।
सोमवार का व्रत 5 या  11 या 43 बार करें।
श्रीमद्भागवत पुराण का पाठ करें।
सवा छह रत्ती का मोती चांदी में जड़वाकर कनिष्ठका अंगुली में धारण करें। 
चन्द्र नीच का हो तो चन्द्र वस्तुओं का दान करें। चन्द्र उच्च का हो तो चन्द्र वस्तुओं का दान कदापि न करें। 
शिवचालीसा का प्रतिदिन पाठ करें। 
    गले में चांदी का चन्द्रमा धारण करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्‍पणी देकर अपने विचारों को अभिव्‍यक्‍त करें।

पत्राचार पाठ्यक्रम

ज्योतिष का पत्राचार पाठ्यक्रम

भारतीय ज्योतिष के एक वर्षीय पत्राचार पाठ्यक्रम में प्रवेश लेकर ज्योतिष सीखिए। आवेदन-पत्र एवं विस्तृत विवरणिका के लिए रु.50/- का मनीऑर्डर अपने पूर्ण नाम व पते के साथ भेजकर मंगा सकते हैं। सम्पर्कः डॉ. उमेश पुरी 'ज्ञानेश्वर' ज्योतिष निकेतन 1065/2, शास्त्री नगर, मेरठ-250 005
मोबाईल-09719103988, 01212765639, 01214050465 E-mail-jyotishniketan@gmail.com

पुराने अंक

ज्योतिष निकेतन सन्देश
(गूढ़ विद्याओं का गूढ़ार्थ बताने वाला हिन्दी मासिक)
स्टॉक में रहने तक मासिक पत्रिका के 15 वर्ष के पुराने अंक 3600 पृष्ठ, सजिल्द, गूढ़ ज्ञान से परिपूर्ण और संग्रहणीय हैं। 15 पुस्तकें पत्र लिखकर मंगा सकते हैं। आप रू.3900/-( डॉकखर्च सहित ) का ड्राफ्‌ट या मनीऑर्डर डॉ.उमेश पुरी के नाम से बनवाकर ज्‍योतिष निकेतन, 1065, सेक्‍टर 2, शास्‍त्री नगर, मेरठ-250005 के पते पर भेजें अथवा उपर्युक्त राशि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अकाउंट नं. 32227703588 डॉ. उमेश पुरी के नाम में जमा करा सकते हैं। पुस्तकें रजिस्टर्ड पार्सल से भेज दी जाएंगी। किसी अन्य जानकारी के लिए नीचे लिखे फोन नं. पर संपर्क करें।
ज्‍योतिष निकेतन, मेरठ
0121-2765639, 4050465 मोबाईल: 09719103988

विज्ञापन