नए रूप रंग के साथ अपने प्रिय ब्‍लॉग पर आप सबका हार्दिक स्‍वागत है !

ताज़ा प्रविष्ठियां

संकल्प एवं स्वागत्

ज्योतिष निकेतन संदेश ब्लॉग जीवन को सार्थक बनाने हेतु आपके लिए समर्पित हैं। आप इसके पाठक हैं, इसके लिए हम आपके आभारी रहेंगे। हमें विश्‍वास है कि आप सब ज्योतिष, हस्तरेखा, अंक ज्योतिष, वास्तु, अध्यात्म सन्देश, योग, तंत्र, राशिफल, स्वास्थ चर्चा, भाषा ज्ञान, पूजा, व्रत-पर्व विवेचन, बोधकथा, मनन सूत्र, वेद गंगाजल, अनुभूत ज्ञान सूत्र, कार्टून और बहुत कुछ सार्थक ज्ञान को पाने के लिए इस ब्‍लॉग पर आते हैं। ज्ञान ही सच्चा मित्र है और कठिन परिस्थितियों में से बाहर निकाल लेने में समर्थ है। अत: निरन्‍तर ब्‍लॉग पर आईए और अपनी टिप्‍पणी दीजिए। आपकी टिप्‍पणी ही हमारे परिश्रम का प्रतिफल है।

मंगलवार, जून 22, 2010

टैरो कार्ड से भविष्य कैसे जानें-डॉ.शिवानी कथूरिया (लेख-19)


    टैरो कार्ड से भविष्य कैसे जाने के अन्तर्गत माइनर अर्काना के 56 कार्डस्‌ की चर्चा करेंगे। सर्वप्रथम छड़ियां के 14 कार्डों की चर्चा करेंगे जोकि पृच्छक की महत्त्वकांक्षा और विचारों को दर्शाते हैं जोकि भविष्य में बड़ा परिवर्तन लाने वाले हैं। कार्डस के इस समूह में 14 कार्डस होते हैं। इसमें से नौ छड़ी तक के कार्डस्‌ की चर्चा अंक 77 तक कर चुके हैं। अब दस छड़ी के कार्ड की चर्चा करेंगे।
दस छड़ी का कार्ड
    दस छड़ी का कार्ड बोझ, उत्पीडन, तनाव, प्रतिबन्ध, संघर्ष, अतिरिक्त गतिविधि एवं सिद्धि का द्योतक है। दस छड़ी के कार्ड के चित्रा को देखकर अनुमान लगा सकते हैं कि यह व्यक्ति अधिक बोझ उठा रहा है। 
कार्ड रीडिंग में दस छड़ी का कार्ड आए तो उसके दोनों अर्थ बतलाते हैं।


    सीधा कार्ड आए तो अर्थ यह है कि आप किसी बोझ तले दबे हैं या कई कार्यों को एक साथ करने का प्रयास कर रहे हैं। यह कार्ड कार्य का बोझ लेकर आता है। आप कम समय में बहुत सारे काम पूरा करना चाहते हैं। ऐसा करने के कारण आपको कष्ट भी हो रहा है। दिनचर्या अस्त-व्यस्त है, पर फिर भी आप इसे करना चाहते हैं। आप जल्दबाजी में हैं। आप समझ नहीं पा रहे हैं कि कहां से प्रारम्भ करें और कहां खत्म। आपको भय है यह सब नहीं किया तो वो नहीं मिलेगा जो चाहिए। प्रयास यह होना चाहिए कि उतना काम लें जितना कर सकें, ऐसा न हो कि सब हाथ में ले लें और कुछ भी न कर पाएं। आप अपना कार्य बांट सकते हैं, आसपास देखेंगे तो आपको लगेगा कि सहयोग मिलने वाला है। 
    उल्टा कार्ड आए तो अर्थ यह है कि आपको अपनी संकीर्ण दृष्टि के कारण हानि उठानी पड़ सकती है। स्वयं को सही सिद्ध करने के लिए दूजों पर आरोप लगाना सही नहीं है, लोग दूर हो रहे हैं, कार्य पूरे नहीं कर पा रहे हैं, कार्यक्षेत्र में साख खराब होना व हानि आदि हो सकते हैं। लालच कदापि न करें।  
    उपाय के लिए यह करें-सभी वस्तुएं एकत्र कर एक स्थान पर बैठकर तीन गहरी सांस लेकर छोड़ें। मन-मस्तिष्क एकाग्र करें। उल्टे हाथ में टरमुलिन क्रिस्टल रखकर उस पर सीधा हाथ रखकर अपनी समस्याओं के विषय में सोचें और यह अनुभूत करें कि सभी समस्याएं उस क्रिस्टल में निकल कर जा रही हैं। अब क्रिस्टल रखकर काली मोमबत्ती के साथ एक मिनट तक यह प्रक्रिया दोहराएं और उसे रखकर सफेद मोमबत्ती उठाकर यह सोचें कि सब ठीक हो गया है और सब पूर्व की तरह हो गया है, मोमबत्ती रखकर पुनः काली मोमबत्ती उठाएं व उसे बैनिशिंग ऑयल से ऊपर से नीचे की ओर लाते हुए गोल घुमाते जाएं। ऑयल लगाकर उसे कैण्डल होल्डर में लगाकर जलाएं। पास में क्रिस्टल रख दें। नौ मिनट जलाकर फिर स्निफर से बुझा दें। अब सफेद मोमबत्ती जलाकर पास में सफेद फूल रखें व लोबान अगरबत्ती जला दें और पूर्णतः जलने दें। बाद में क्रिस्टल को मिट्टी में दबा दें, सफेद फूल पानी में बहा दें या किसी पेड़ के नीचे रख दें। जल्द ही आपको अपने समस्याओं का हल मिल जाएगा। सकारात्मक  सोच रखें।  
    अगले अंक में अन्य कार्डों की चर्चा करेंगे जिससे आप कार्ड रीडिंग करने में प्रवीण हो सकें। 
   अधिक जानकारी के लिए लेखिका की बेबसाइट पर सर्फ कर सकते हैं, इसका पता है-http//www. the magickal moon.com.(क्रमशः) 
    यदि इस लेखमाला के पुराने लेख पढ़ना चाहते हैं तो आप ज्योतिष निकेतन सन्देश कार्यालय से सम्पर्क करके स्टॉक रहने तक पुराने अंक खरीद कर पढ़ सकते हैं।

1 टिप्पणी:

टिप्‍पणी देकर अपने विचारों को अभिव्‍यक्‍त करें।

पत्राचार पाठ्यक्रम

ज्योतिष का पत्राचार पाठ्यक्रम

भारतीय ज्योतिष के एक वर्षीय पत्राचार पाठ्यक्रम में प्रवेश लेकर ज्योतिष सीखिए। आवेदन-पत्र एवं विस्तृत विवरणिका के लिए रु.50/- का मनीऑर्डर अपने पूर्ण नाम व पते के साथ भेजकर मंगा सकते हैं। सम्पर्कः डॉ. उमेश पुरी 'ज्ञानेश्वर' ज्योतिष निकेतन 1065/2, शास्त्री नगर, मेरठ-250 005
मोबाईल-09719103988, 01212765639, 01214050465 E-mail-jyotishniketan@gmail.com

पुराने अंक

ज्योतिष निकेतन सन्देश
(गूढ़ विद्याओं का गूढ़ार्थ बताने वाला हिन्दी मासिक)
स्टॉक में रहने तक मासिक पत्रिका के 15 वर्ष के पुराने अंक 3600 पृष्ठ, सजिल्द, गूढ़ ज्ञान से परिपूर्ण और संग्रहणीय हैं। 15 पुस्तकें पत्र लिखकर मंगा सकते हैं। आप रू.3900/-( डॉकखर्च सहित ) का ड्राफ्‌ट या मनीऑर्डर डॉ.उमेश पुरी के नाम से बनवाकर ज्‍योतिष निकेतन, 1065, सेक्‍टर 2, शास्‍त्री नगर, मेरठ-250005 के पते पर भेजें अथवा उपर्युक्त राशि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अकाउंट नं. 32227703588 डॉ. उमेश पुरी के नाम में जमा करा सकते हैं। पुस्तकें रजिस्टर्ड पार्सल से भेज दी जाएंगी। किसी अन्य जानकारी के लिए नीचे लिखे फोन नं. पर संपर्क करें।
ज्‍योतिष निकेतन, मेरठ
0121-2765639, 4050465 मोबाईल: 09719103988

विज्ञापन