टैरो कार्ड से भविष्य कैसे जाने के अन्तर्गत माइनर अर्काना के 56 कार्डस् की चर्चा करेंगे। सर्वप्रथम छड़ियां के 14 कार्डों की चर्चा करेंगे जोकि पृच्छक की महत्त्वकांक्षा और विचारों को दर्शाते हैं जोकि भविष्य में बड़ा परिवर्तन लाने वाले हैं। कार्डस के इस समूह में 14 कार्डस होते हैं। इसमें से दस छड़ी तक के कार्डस् की चर्चा अंक 78 तक कर चुके हैं। अब छड़ी का पेज( the page of wands )के कार्ड की चर्चा करेंगे।
छड़ी का पेज कार्ड
यह कार्ड जटिल है। समस्त भावनाएं व सभी प्रेरणा एवं नए विचारों के नीचे दफन हो जाती हैं। यह एक प्रकार से भौतिकवादी पेज है। यह कार्ड महत्वाकांक्षा, उत्साह, अच्छा इरादा, विश्वास, साहसी, रचनात्मकता, उपयोगी जानकारी का प्रतीक है। मूलतः यह मुक्त आत्मा, हाजिर जवाब, जिज्ञासु, कल्पनाशीलता का द्योतक है। जिज्ञासा और उत्साह है कुछ नया करने का। बीस वर्ष की अवस्था की युवती का प्रतीक है जोकि नया करने के लिए उत्साहित है। आदर्शवादी और व्यापक अर्थों में यह कलात्मक कार्ड है। कार्ड रीडिंग में यह कार्ड आए तो उसके दोनों अर्थ बतलाते हैं।
सीधा कार्ड आए तो अर्थ यह है कि एक बच्चा या युवक/युवती अपने आदर्शों के प्रति उत्साहित है। आप आसानी से कार्यों को बीच में छोड़ देते हैं क्योंकि आप जल्दी बोर हो जाते हैं, अधूरा पन आपके साथ होता है। आपके इरादे नेक हैं, आप एक अच्छे मित्र और समर्थक हैं। आप आत्मविश्वासी, साहसी और सृजनात्मक हैं। आप स्वस्थ एवं कैरियर के प्रति गम्भीर हैं। अन्तः में छिपे विचार को कार्य रूप करेंगे तो आप भविष्य में समर्थवान् बन सकते हैं।
उल्टा कार्ड आए तो अर्थ यह है कि आपको मानसिक रूप से अस्थिर हैं, निर्णय लेने में असमर्थ हैं। इसीलिए आप आशा के अनुरूप विचारों को मूर्तरूप नहीं कर पा रहे हैं। इसमें देरी हो सकती है या अधूरे रह सकते हैं। स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। आप सही दिशा में अग्रसर नहीं हैं। बड़ों से सहायता नहीं मिल पा रही है और न छोटे भाई-बहिनों से खुशी मिल पा रही है। यात्राा में भी विलम्ब हो रहा है। आपका यह रवैया किसी का दिल तोड़ सकता है।
उपाय के लिए यह करें। नारंगी मोमबत्ती को न्यू बिगनिंग ऑयल से अभिषेक कराने के बाद पचौली की पत्तियां से एक घेरा बनाकर उसके मध्य में मोमबत्ती स्टैण्ड रखकर उसपर मोमबत्ती जलाएं। यह प्रयोग शुक्लपक्ष के रविवार को ही करना है। आसन पर सीधे बैठकर मन को एकाग्र करें। एकाग्र करते समय अपना पूरा ध्यान अपनी कामनाओं या कार्यों पर लगाएं जो पूरा करने चाहते हैं। यदि आप एकाग्र नहीं कर पा रहे हैं तो एक स्थान पर बैठकर तीन गहरी सांस लेकर छोड़ें। मन-मस्तिष्क एकाग्र करें। इच्छाओं पर ध्यान केन्द्रित करके मोमबत्ती जला दें। उसके बाद नीचे लिखा मन्त्र तीन बार बोलें-हे मार्गदर्शिकाओं और स्वर्गदूतों मेरे पक्ष में हो जाओ और मेरे कार्य को पूर्ण करने में सहायता करो। मुझे उच्च सवारी करने के लिए ले लो ओर मुझे आशीर्वाद दो जिससे मेरी जीत हो जाए। मोमबत्ती पूरी जलने दें या स्निफर से बुझा दें। हाथ से या फूंक मारकर कदापि न बुझाएं। बाद में पत्तियों को चौराहे पर डाल दें। सकारात्मक रहने पर कार्य बन जाएगा।
अगले अंक में अन्य कार्डों की चर्चा करेंगे जिससे आप कार्ड रीडिंग करने में प्रवीण हो सकें।
अधिक ज्ञान हेतु लेखिका की बेबसाइट पर सर्फ कर सकते हैं, जिसका पता है-http//www. the magickal moon.com.(क्रमशः)
यदि इस लेखमाला के पुराने लेख पढ़ना चाहते हैं तो आप ज्योतिष निकेतन सन्देश कार्यालय से सम्पर्क करके स्टॉक रहने तक पुराने अंक खरीद कर पढ़ सकते हैं।
जानकारी का आभार!
जवाब देंहटाएं