कई बार मन में अनेक प्रकार की मनोकामनाएं या मनोकांक्षाएं आती जाती रहती है। सभी का मन होता है कि उसकी मनोकांक्षा या मनचाही मुराद पूरी हो जाए। यदि आपकी कोई मनोकांक्षा है तो आप भी इस अनुभूत प्रयोग को करके पूर्ण कर सकते हैं-
प्रयोग एक-होली के दिन से इस प्रयोग को प्रारम्भ करना है। यह प्रयोग सरल है। अपनी मनोकामना का ध्यान करते हुए हनुमान जी से उसे पूर्ण करने का अनुरोध करते हुए पांच दिन बिना नागा लाल पुष्प मंदिर जाकर चढ़ाएं। मन में शंका न रखें और हनुमान देव पर पूर्ण आस्था एवं विश्वास रखेंगे तो आपकी मनोकामना अवश्य पूर्ण होगी।
प्रयोग दो-होली के दिन प्रातः बेलपत्र पर सफेद चन्दन का तिलक लगाकर निज कामना का ध्यान करते हुए शिवलिंग पर सच्चे मन से चढ़ाएं। बाद में सोमवार को शिव मंदिर में पंचमेवा की खीर चढ़ाएंगे तो मनोकामना अवश्य पूर्ण होगी।
इन प्रयोग से आप भी लाभ उठाएं और दूजों को भी बताकर लाभ पहुंचाएं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी देकर अपने विचारों को अभिव्यक्त करें।