नए रूप रंग के साथ अपने प्रिय ब्‍लॉग पर आप सबका हार्दिक स्‍वागत है !

ताज़ा प्रविष्ठियां

संकल्प एवं स्वागत्

ज्योतिष निकेतन संदेश ब्लॉग जीवन को सार्थक बनाने हेतु आपके लिए समर्पित हैं। आप इसके पाठक हैं, इसके लिए हम आपके आभारी रहेंगे। हमें विश्‍वास है कि आप सब ज्योतिष, हस्तरेखा, अंक ज्योतिष, वास्तु, अध्यात्म सन्देश, योग, तंत्र, राशिफल, स्वास्थ चर्चा, भाषा ज्ञान, पूजा, व्रत-पर्व विवेचन, बोधकथा, मनन सूत्र, वेद गंगाजल, अनुभूत ज्ञान सूत्र, कार्टून और बहुत कुछ सार्थक ज्ञान को पाने के लिए इस ब्‍लॉग पर आते हैं। ज्ञान ही सच्चा मित्र है और कठिन परिस्थितियों में से बाहर निकाल लेने में समर्थ है। अत: निरन्‍तर ब्‍लॉग पर आईए और अपनी टिप्‍पणी दीजिए। आपकी टिप्‍पणी ही हमारे परिश्रम का प्रतिफल है।

शनिवार, मई 22, 2010

पीलिया झाड़ने का अनुभूत मन्त्र प्रयोग


     
    पीलिया रोग में रोगी को चारों ओर हर वस्तु पीली नजर आती है। रोगी भी पीले रंग से पोत दिया गया हो ऐसा लगता है। वह कमजोर हो जाता है। यह हेपेटाइटिस 'बी' का गहरा पीलिया है जिसे कई लोग जहरीला पीलिया भी कहते हैं।  प्रारंभिक लक्षणों में हल्का बुखार, भूख न लगना, जी मचलाना, उल्टी होते रहना, अत्यधिक कमजोरी, मांसपेशियों में ऐंठन, जोड़ों में दर्द प्रमुख है। धीरे-धीरे गहरा पीलिया हो जाता है जो कई दिनों, महीनों तक रह सकता है। कई लोग गंभीर स्थिति में पहुँच जाते हैं तथा लीवर के काम न करने पर एक्युट लीवर फेलियर से मौत के ग्रास हो जाते हैं। ईलाज भी कराएं और इस प्रयोग को मन से करें तो लाभ होगा।
       एक कांसे की कटोरी में तिल का तेल डालकर रोगी के सिर पर रखें और कुशा से उस तेल को चलाते हुए अधोलिखित मन्त्र को सात बार पढ़ें। ऐसा तीन दिन तक बिना नागा करने से तेल पीला पड़ जाएगा और रोग ठीक हो जाएगा।
      अनुभूत शाबर मन्त्र इस प्रकार है-

ऊँ नमो वीर वेताल इसराल,
नार कहे तु देव खादी तू बादी,
पीलिया कूं भिदाती कारैं, 
झारैं पीलिया रहे न एक निशान,
जो कहीं रह जाय तो हनुमंत की आन,
मेरी भक्ति गुरु की शक्ति फुरो मन्त्र ईश्वरी वाचा।

2 टिप्‍पणियां:

  1. मैं मेरठ में ही रहती हूँ एक बच्चे को हैपीटाइटिस हुआ है क्या आप झाड़ सकते हैं ?

    जवाब देंहटाएं
  2. क्या आप हैपीटाइटिस झाड़ते हैं ?

    जवाब देंहटाएं

टिप्‍पणी देकर अपने विचारों को अभिव्‍यक्‍त करें।

पत्राचार पाठ्यक्रम

ज्योतिष का पत्राचार पाठ्यक्रम

भारतीय ज्योतिष के एक वर्षीय पत्राचार पाठ्यक्रम में प्रवेश लेकर ज्योतिष सीखिए। आवेदन-पत्र एवं विस्तृत विवरणिका के लिए रु.50/- का मनीऑर्डर अपने पूर्ण नाम व पते के साथ भेजकर मंगा सकते हैं। सम्पर्कः डॉ. उमेश पुरी 'ज्ञानेश्वर' ज्योतिष निकेतन 1065/2, शास्त्री नगर, मेरठ-250 005
मोबाईल-09719103988, 01212765639, 01214050465 E-mail-jyotishniketan@gmail.com

पुराने अंक

ज्योतिष निकेतन सन्देश
(गूढ़ विद्याओं का गूढ़ार्थ बताने वाला हिन्दी मासिक)
स्टॉक में रहने तक मासिक पत्रिका के 15 वर्ष के पुराने अंक 3600 पृष्ठ, सजिल्द, गूढ़ ज्ञान से परिपूर्ण और संग्रहणीय हैं। 15 पुस्तकें पत्र लिखकर मंगा सकते हैं। आप रू.3900/-( डॉकखर्च सहित ) का ड्राफ्‌ट या मनीऑर्डर डॉ.उमेश पुरी के नाम से बनवाकर ज्‍योतिष निकेतन, 1065, सेक्‍टर 2, शास्‍त्री नगर, मेरठ-250005 के पते पर भेजें अथवा उपर्युक्त राशि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अकाउंट नं. 32227703588 डॉ. उमेश पुरी के नाम में जमा करा सकते हैं। पुस्तकें रजिस्टर्ड पार्सल से भेज दी जाएंगी। किसी अन्य जानकारी के लिए नीचे लिखे फोन नं. पर संपर्क करें।
ज्‍योतिष निकेतन, मेरठ
0121-2765639, 4050465 मोबाईल: 09719103988

विज्ञापन