१
एक बार की बात है कि सभी ग्रामवासियों ने यह निर्णय लिया कि वर्षा के लिए प्रार्थना करेंगे। प्रार्थना के दिन सभी ग्रामवासी पूजास्थल पर एकत्र हुए। उनमें से एक बालक छाता लेकर उपस्थित हुआ।
२
एक वर्ष के बच्चे की भावना का उदाहरण इससे अच्छा नहीं हो सकता है कि जब उसे गोद मे उठाकर हवा में उछालते हैं तो वह हंसता है क्योंकि वह जानता है कि आप उसे लपक लेंगे।
३
प्रत्येक रात्रि में हम सब जब सोने के लिए जाते है तब हमको यह विश्वास नहीं होता है कि हम कल जीवित उठेंगे। किन्तु अगली सुबह हम योजना बना रहे होते हैं कि दिन भर में क्या करना है?
vishwas item well posted......knowledge denewala hai.... vishwas ke saath....... Bahut hi achaa blog banaya hai...... Best wishes for the your blog.
जवाब देंहटाएं