नए रूप रंग के साथ अपने प्रिय ब्‍लॉग पर आप सबका हार्दिक स्‍वागत है !

ताज़ा प्रविष्ठियां

संकल्प एवं स्वागत्

ज्योतिष निकेतन संदेश ब्लॉग जीवन को सार्थक बनाने हेतु आपके लिए समर्पित हैं। आप इसके पाठक हैं, इसके लिए हम आपके आभारी रहेंगे। हमें विश्‍वास है कि आप सब ज्योतिष, हस्तरेखा, अंक ज्योतिष, वास्तु, अध्यात्म सन्देश, योग, तंत्र, राशिफल, स्वास्थ चर्चा, भाषा ज्ञान, पूजा, व्रत-पर्व विवेचन, बोधकथा, मनन सूत्र, वेद गंगाजल, अनुभूत ज्ञान सूत्र, कार्टून और बहुत कुछ सार्थक ज्ञान को पाने के लिए इस ब्‍लॉग पर आते हैं। ज्ञान ही सच्चा मित्र है और कठिन परिस्थितियों में से बाहर निकाल लेने में समर्थ है। अत: निरन्‍तर ब्‍लॉग पर आईए और अपनी टिप्‍पणी दीजिए। आपकी टिप्‍पणी ही हमारे परिश्रम का प्रतिफल है।

शनिवार, अगस्त 21, 2010

टैरो कार्ड से भविष्य कैसे जानें-डॉ.कथूरिया शिवानी(भाग-21)



टैरो कार्ड से भविष्य कैसे जाने के अन्तर्गत माइनर अर्काना के 56 कार्डस्‌ की चर्चा करेंगे। सर्वप्रथम छड़ियां के 14 कार्डों की चर्चा करेंगे जोकि पृच्छक की महत्त्वकांक्षा और विचारों को दर्शाते हैं जोकि भविष्य में बड़ा परिवर्तन लाने वाले हैं। कार्डस के इस समूह में 14 कार्डस होते हैं। इसमें से दस छड़ी तक एवं छड़ी के पेज के कार्डस्‌ की चर्चा अंक 79 तक कर चुके हैं। अब शूरवीर की छड़ी(Knight of wands)के कार्ड की चर्चा करेंगे।
शूरवीर की छड़ी का कार्ड
इस कार्ड में घोड़े पर एक शूरवीर है जिसके हाथ में छड़ी है। इसमें आक्रामकता व अत्यधिक आवेग परिलक्षित होता है। आप उत्सुक एवं ऊर्जावान्‌ है, धैर्य की कमी है, जल्द गर्म हो जाते है। आपमें साहस की भावना है। गर्व से आगे बढ़ने की भावना है। युवा लोगों की सोच या प्रश्न के भाव को दर्शाता है। यह कार्ड अधीर, जीवंत, तर्क, आक्रामकता, आशावाद, अन्वेषण, आवेग, बेचैनी, साहस, आवेश, ऊर्जा, लचीला अन्तर्ज्ञान, अति उत्साह या गुस्सा को दर्शाता है। 
कार्ड रीडिंग में यह कार्ड आए तो उसके दोनों अर्थ बतलाते हैं। 
सीधा कार्ड आए तो अर्थ यह है कि आप अत्यधिक आक्रामक एवं आवेगी हैं। आप जल्दी गर्म हो जाते हैं और आपमें धैर्य नहीं है। आप उत्सुक एवं ऊर्जावान्‌ है। आप दूसरों को आकर्षित करने में समर्थ हैं। कोई महत्वपूर्ण कदम उठाने के लिए तैयार हैं। आपमें रचनात्मक आवेग है या आध्यात्मिकता को सीख सकते हैं। गतिशील ऊर्जा आपको प्रेरणा देती है कुछ नया करने की। आप स्थान बदल सकते हैं, घर या देश भी बदल सकते हैं।

उल्टा कार्ड आए तो अर्थ यह है कि आप भावुक, आवेगी, अति क्रोधी हैं। अधिक उत्साह भी आपके लिए हानिकारक हो सकता है। वादविवाद  के कारण परेशानी में फंस सकते हैं। संकीर्ण मानसिकता के कारण कार्यों में देरी हो सकती है। यात्राा में देरी हो सकती है। रिश्ते खराब हो सकते हैं। आप अपनी परिस्थितियों को बदलने में असमर्थ पाएंगे। आप नियम व कानून आदि तक भूल जाते हैं। दुस्साहस व आवेग में कुछ ऐसा कर बैठते हैं जो आपको पूर्णतः हानि देता है। आप ऐसा न करें जो कि आपने पहले कभी नहीं किया, वरना आपको गतिशील ऊर्जा लाभ देती, पर यहां हानि हो सकती है।

उपाय के लिए यह करें। शांति की मोमबत्ती को सोमवार की प्रातः जलाएं। 
इसके लिए आप अपना पूरा ध्यान अपनी कामनाओं या कार्यों पर लगाएं जो पूरा करने चाहते हैं। यदि आप एकाग्र नहीं कर पा रहे हैं तो एक स्थान पर बैठकर तीन गहरी सांस लेकर छोड़ें। मन-मस्तिष्क एकाग्र करें। 
इच्छाओं पर ध्यान केन्द्रित करके मोमबत्ती जला दें।  मोमबत्ती पूरी जलने दें या  स्निफर से बुझा दें। 
हाथ से या फूंक मारकर कदापि न बुझाएं। 
सकारात्मक रहने पर कार्य बन जाएगा और नकारात्मक प्रभाव भी कम हो जाएगा।
अगले अंक में अन्य कार्डों की चर्चा करेंगे जिससे आप कार्ड रीडिंग करने में प्रवीण हो सकें। अधिक ज्ञान हेतु लेखिका की बेबसाइट पर सर्फ कर सकते हैं, जिसका पता है-http//www. the magickal moon.com. (क्रमशः)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्‍पणी देकर अपने विचारों को अभिव्‍यक्‍त करें।

पत्राचार पाठ्यक्रम

ज्योतिष का पत्राचार पाठ्यक्रम

भारतीय ज्योतिष के एक वर्षीय पत्राचार पाठ्यक्रम में प्रवेश लेकर ज्योतिष सीखिए। आवेदन-पत्र एवं विस्तृत विवरणिका के लिए रु.50/- का मनीऑर्डर अपने पूर्ण नाम व पते के साथ भेजकर मंगा सकते हैं। सम्पर्कः डॉ. उमेश पुरी 'ज्ञानेश्वर' ज्योतिष निकेतन 1065/2, शास्त्री नगर, मेरठ-250 005
मोबाईल-09719103988, 01212765639, 01214050465 E-mail-jyotishniketan@gmail.com

पुराने अंक

ज्योतिष निकेतन सन्देश
(गूढ़ विद्याओं का गूढ़ार्थ बताने वाला हिन्दी मासिक)
स्टॉक में रहने तक मासिक पत्रिका के 15 वर्ष के पुराने अंक 3600 पृष्ठ, सजिल्द, गूढ़ ज्ञान से परिपूर्ण और संग्रहणीय हैं। 15 पुस्तकें पत्र लिखकर मंगा सकते हैं। आप रू.3900/-( डॉकखर्च सहित ) का ड्राफ्‌ट या मनीऑर्डर डॉ.उमेश पुरी के नाम से बनवाकर ज्‍योतिष निकेतन, 1065, सेक्‍टर 2, शास्‍त्री नगर, मेरठ-250005 के पते पर भेजें अथवा उपर्युक्त राशि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अकाउंट नं. 32227703588 डॉ. उमेश पुरी के नाम में जमा करा सकते हैं। पुस्तकें रजिस्टर्ड पार्सल से भेज दी जाएंगी। किसी अन्य जानकारी के लिए नीचे लिखे फोन नं. पर संपर्क करें।
ज्‍योतिष निकेतन, मेरठ
0121-2765639, 4050465 मोबाईल: 09719103988

विज्ञापन