नए रूप रंग के साथ अपने प्रिय ब्‍लॉग पर आप सबका हार्दिक स्‍वागत है !

ताज़ा प्रविष्ठियां

संकल्प एवं स्वागत्

ज्योतिष निकेतन संदेश ब्लॉग जीवन को सार्थक बनाने हेतु आपके लिए समर्पित हैं। आप इसके पाठक हैं, इसके लिए हम आपके आभारी रहेंगे। हमें विश्‍वास है कि आप सब ज्योतिष, हस्तरेखा, अंक ज्योतिष, वास्तु, अध्यात्म सन्देश, योग, तंत्र, राशिफल, स्वास्थ चर्चा, भाषा ज्ञान, पूजा, व्रत-पर्व विवेचन, बोधकथा, मनन सूत्र, वेद गंगाजल, अनुभूत ज्ञान सूत्र, कार्टून और बहुत कुछ सार्थक ज्ञान को पाने के लिए इस ब्‍लॉग पर आते हैं। ज्ञान ही सच्चा मित्र है और कठिन परिस्थितियों में से बाहर निकाल लेने में समर्थ है। अत: निरन्‍तर ब्‍लॉग पर आईए और अपनी टिप्‍पणी दीजिए। आपकी टिप्‍पणी ही हमारे परिश्रम का प्रतिफल है।

मंगलवार, मई 18, 2010

गण्डमूल इतने अशुभ क्यों ? (भाग-एक) लेखक : पं. ज्ञानेश्वर



यह जान लें कि सन्धिकाल सदैव से ही अशुभ, हानिकारक, कष्टदायी व असमंजस युक्त होता है। सन्धि से तात्पर्य एक की समाप्ति और दूसरे का प्रारम्भ, अब चाहे वह समय हो या स्थान हो या परिस्थिति हो। ऋतुओं की सन्धि रोगकारक होती है। ज्योतिष में अनेक प्रकार की सन्धि है, जैसे सूर्य संक्रान्ति, नक्षत्र सन्धि, राशि सन्धि, तिथि सन्धि, लग्न सन्धि, भाव सन्धि, दशा सन्धि आदि। इन सन्धियों में जन्मे जातक को भारी विपत्तियों का सामना करना पड़ता है। सन्धिकाल में शुभकार्य, विवाह, यात्रा आदि वर्जित हैं। यहां उस सन्धि का विचार करेंगे जिसमें दो प्रकार की सन्धियां एक साथ आ जाती हैं-नक्षत्र व राशि सन्धि।
राशि व नक्षत्र रूपी संयुक्त सन्धि
आपको यह जान लें कि राशियों में 27नक्षत्रों का वितरण करने के लिए भचक्र को 120अंश के तीन तृतीयांशों में विभाजित किया गया है। एक तृतीयांश में 9नक्षत्र, 36चरण तथा 4राशियां हैं। तीनों तृतीयाशों में 9-9 नक्षत्रों की आवृत्ति नक्षत्र स्वामी के अनुसार समान रूप से है। प्रत्येक तृतीयांश केतु के नक्षत्र क्रमशः पहला अश्विनी, दसवां मघा तथा उन्नीसवां मूला से प्रारम्भ होकर बुध के नक्षत्र क्रमशः नौवां आश्लेषा, अठाहरवां ज्येष्ठा एवं सत्ताईसवां रेवती पर समाप्त होता है। 
इसी प्रकार राशियों के वितरण पर ध्यान दें तो ज्ञात होगा कि प्रत्येक तृतीयांश अग्नि तत्त्व राशि क्रमशः मेष, सिंह तथा धनु से प्रारम्भ होकर जल तत्त्व राशि क्रमशः कर्क, वृश्चिक तथा मीन पर समाप्त होता है। 0 अंश, 120 अंश तथा 240 अंश को इसी आधार पर जन्म कुण्डली में भी त्रिकोणों की संज्ञा प्रदान की गई है। ये बिन्दु क्रमशः लग्न, पंचम तथा नवम भाव के प्रारम्भ माने जाते हैं। ये तीन बिन्दु ऐसे स्थानों पर हैं जहां नक्षत्र व राशि दोनों एक साथ समाप्त एवं प्रारम्भ होते हैं अर्थात्‌ ये बिन्दु नक्षत्र एवं राशि के संयुक्त सन्धि स्थल है।
सन्धि स्थल अशुभ होते हैं!
पहला सन्धि स्थल 0 अंश पर रेवती(मीन) समाप्त होकर अश्विनी(मेष)प्रारम्भ होता है।
दूसरा सन्धि स्थल 120 अंश पर आश्लेषा(कर्क) समाप्त होकर मघा(सिंह)प्रारम्भ होता है।
तीसरा सन्धि स्थल 240 अंश पर ज्येष्ठा(वृश्चिक) समाप्त होकर मूला(धनु)प्रारम्भ होता है। 
उपरोक्त समाप्त होने वाले नक्षत्रों रेवती, आश्लेषा एवं ज्येष्ठा का स्वामी बुध तथा तीनों राशियों मीन, कर्क एवं वृश्चिक जल तत्त्व प्रधान है।
 इसी प्रकार प्रारम्भ होने वाले नक्षत्रों अश्विनी, मघा एवं मूला का स्वामी केतु है तथा तीनों राशियों मेष, सिंह एवं धनु अग्नि तत्त्व प्रधान है। 
बुध के नक्षत्र रजोगुणी एवं केतु के नक्षत्र तमोगुणी हैं। ये बिन्दु राशि के नुसार अग्नि व जल के सन्धि स्थल तथा नक्षत्रानुसार रज और तम के। इस मूलाधार के कारण ही ये सन्धि स्थल अशान्त, विस्फोटक, क्षोभपूर्ण एवं तूफानी होने के कारण अशुभ माने जाते हैं। वस्तुतः स्पष्ट है कि नक्षत्रों के तीन युग्म  रेवती-अश्विनी, आश्लेषा-मघा एवं ज्येष्ठा-मूला मूल संज्ञक कहलाते हैं। इन तीनों युग्मों में प्रत्येक का मान 26अंश40कला है।
बड़े व छोटे मूल क्या हैं?
मूला, ज्येष्ठा व आश्लेषा बड़े मूल कहलाते हैं तथा अश्विनी, रेवती व मघा छोटे मूल कहे जाते हैं। 
बड़े मूलों में जन्मे जातक के लिए जन्म के 27दिन बाद चन्द्रमा जब उसी नक्षत्र में आता है तब मूल शान्ति कराई जाती है। तब तक पिता बालक का मुख नहीं देखता है। छोटे मूलों की शान्ति दसवें दिन या 19वें दिन जब उसी स्वामी का दूसरा या तीसरा नक्षत्र अनुजन्म या त्रिजन्म आता है तब कराई जाती है। २७ वर्ष के बाद इसकी  शांति की सभी सम्भावनाएं शेष नहीं बचतीं हैं, इसलिए इससे पूर्व करा लेनी चाहिए!
गण्डान्त मूल और उसका फल
सन्धि के सर्वाधिक निकट गण्ड मूलों की अशुभता में और भी वृद्धि हो जाती है। 0, 120 एवं 240अंश तो अत्यन्त संवेदनशील  बिन्दु हैं, क्योंकि वहीं जल व अग्नि का वास्तविक मिलन होता है। ऐसे समय में जातक का उत्पन्न होना अत्यन्त ही दुविधाजनक होता है। ऐसा बालक या तो जीता ही नहीं, यदि जी जाए तो फिर विशेष रूप से यशस्वी होता है, लेकिन माता-पिता के लिए अत्यन्त कष्टकारी होता है। सन्धि के अत्यन्त निकट वाले भाग को गण्डान्त मूल की संज्ञा दी गई है। प्रथम युग्म में मीन(रेवती के चतुर्थ चरण में)-मेष(अश्विनी के प्रथम  चरण में), द्वितीय युग्म में कर्क(आश्लेषा के चतुर्थ चरण में)-सिंह(मघा के प्रथम चरण में) एवं तृतीय युग्म में वृश्चिक(ज्येष्ठा के चतुर्थ चरण में)-धनु(मूला के प्रथम चरण में)।
गण्डमूल रेवती के प्रथम चरण राज्य सम्मान, द्वितीय चरण में राज्य का सुख, तृतीय चरण में सुखदायी एवं चतुर्थ चरण में  अनेक कष्ट होते हैं। गण्डमूल आश्लेषा के प्रथम चरण राज्य सुख, द्वितीय चरण में धनहानि, तृतीय चरण में मातृहानि एवं चतुर्थ चरण में  पितृ हानि होती है। गण्डमूल ज्येष्ठा के प्रथम चरण ज्येष्ठ भ्राता को कष्ट, द्वितीय चरण में अनुज भ्राता को कष्ट, तृतीय चरण में माता को कष्ट एवं चतुर्थ चरण में स्व की हानि होती है। बुध के तीनों नक्षत्र के प्रत्येक चरण का फल बता दिया है। शेष चर्चा कल 19.5.10 में करेंगे।(क्रमशः)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्‍पणी देकर अपने विचारों को अभिव्‍यक्‍त करें।

पत्राचार पाठ्यक्रम

ज्योतिष का पत्राचार पाठ्यक्रम

भारतीय ज्योतिष के एक वर्षीय पत्राचार पाठ्यक्रम में प्रवेश लेकर ज्योतिष सीखिए। आवेदन-पत्र एवं विस्तृत विवरणिका के लिए रु.50/- का मनीऑर्डर अपने पूर्ण नाम व पते के साथ भेजकर मंगा सकते हैं। सम्पर्कः डॉ. उमेश पुरी 'ज्ञानेश्वर' ज्योतिष निकेतन 1065/2, शास्त्री नगर, मेरठ-250 005
मोबाईल-09719103988, 01212765639, 01214050465 E-mail-jyotishniketan@gmail.com

पुराने अंक

ज्योतिष निकेतन सन्देश
(गूढ़ विद्याओं का गूढ़ार्थ बताने वाला हिन्दी मासिक)
स्टॉक में रहने तक मासिक पत्रिका के 15 वर्ष के पुराने अंक 3600 पृष्ठ, सजिल्द, गूढ़ ज्ञान से परिपूर्ण और संग्रहणीय हैं। 15 पुस्तकें पत्र लिखकर मंगा सकते हैं। आप रू.3900/-( डॉकखर्च सहित ) का ड्राफ्‌ट या मनीऑर्डर डॉ.उमेश पुरी के नाम से बनवाकर ज्‍योतिष निकेतन, 1065, सेक्‍टर 2, शास्‍त्री नगर, मेरठ-250005 के पते पर भेजें अथवा उपर्युक्त राशि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अकाउंट नं. 32227703588 डॉ. उमेश पुरी के नाम में जमा करा सकते हैं। पुस्तकें रजिस्टर्ड पार्सल से भेज दी जाएंगी। किसी अन्य जानकारी के लिए नीचे लिखे फोन नं. पर संपर्क करें।
ज्‍योतिष निकेतन, मेरठ
0121-2765639, 4050465 मोबाईल: 09719103988

विज्ञापन