आपके हाथों में डॉ. उमेश पुरी 'ज्ञानेश्वर' रचित 'सफलता की चाबी' नामक पुस्तक है। यह मात्र पुस्तक नहीं है। यह तो जीवन के अनुभवों से प्राप्त 155 सफलता सूत्रों का कोष है। इस कोष में जो सफलता सूत्रों का जो ज्ञान छिपा है वो आपको प्रेरित करके आपकी सफलता का मार्ग प्रशस्त कर सकता है। जीवन से प्राप्त 155 अनुभूत सफलता सूत्रों के सार-तत्व को समझकर उस पर मनन-चिन्तन के उपरान्त अपने जीवन में अपनाएंगे तो एक नई दिशा पाकर सफलता के शीर्ष पर पहुंच जाएंगे। यह परम सत्य है कि सफलता सूत्रों को अपनाकर और उसे व्यवहार में लाकर जो अपने वर्तमान को सार्थक कर लेता है वो अवश्य सफलता की सीढि़यां चढ़ता जाता है। आईए अब एक-एक करके 155 सफलता सूत्रो को व्यवहार में लाकर सफलता को अपना बनाएं। इस पुस्तक को पढ़कर अवश्य लाभ उठाएं। इस पुस्तक से स्वयं के साथ-साथ अपने मित्रों व परिचितों को भी लाभ पहुंचाएं। एक बार अवश्य पढ़ें। पुस्तक क्रय करके पढ़ने के लिए नीचे लिखे लिंक पर जाएं-
नए रूप रंग के साथ अपने प्रिय ब्लॉग पर आप सबका हार्दिक स्वागत है !
ताज़ा प्रविष्ठियां
संकल्प एवं स्वागत्
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
पत्राचार पाठ्यक्रम
ज्योतिष का पत्राचार पाठ्यक्रम
भारतीय ज्योतिष के एक वर्षीय पत्राचार पाठ्यक्रम में प्रवेश लेकर ज्योतिष सीखिए। आवेदन-पत्र एवं विस्तृत विवरणिका के लिए रु.50/- का मनीऑर्डर अपने पूर्ण नाम व पते के साथ भेजकर मंगा सकते हैं। सम्पर्कः डॉ. उमेश पुरी 'ज्ञानेश्वर' ज्योतिष निकेतन 1065/2, शास्त्री नगर, मेरठ-250 005
मोबाईल-09719103988, 01212765639, 01214050465 E-mail-jyotishniketan@gmail.com
पुराने अंक
ज्योतिष निकेतन सन्देश
(गूढ़ विद्याओं का गूढ़ार्थ बताने वाला हिन्दी मासिक)
स्टॉक में रहने तक मासिक पत्रिका के 15 वर्ष के पुराने अंक 3600 पृष्ठ, सजिल्द, गूढ़ ज्ञान से परिपूर्ण और संग्रहणीय हैं। 15 पुस्तकें पत्र लिखकर मंगा सकते हैं। आप रू.3900/-( डॉकखर्च सहित ) का ड्राफ्ट या मनीऑर्डर डॉ.उमेश पुरी के नाम से बनवाकर ज्योतिष निकेतन, 1065, सेक्टर 2, शास्त्री नगर, मेरठ-250005 के पते पर भेजें अथवा उपर्युक्त राशि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अकाउंट नं. 32227703588 डॉ. उमेश पुरी के नाम में जमा करा सकते हैं। पुस्तकें रजिस्टर्ड पार्सल से भेज दी जाएंगी। किसी अन्य जानकारी के लिए नीचे लिखे फोन नं. पर संपर्क करें।
ज्योतिष निकेतन, मेरठ
0121-2765639, 4050465 मोबाईल: 09719103988
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी देकर अपने विचारों को अभिव्यक्त करें।