नए रूप रंग के साथ अपने प्रिय ब्‍लॉग पर आप सबका हार्दिक स्‍वागत है !

ताज़ा प्रविष्ठियां

संकल्प एवं स्वागत्

ज्योतिष निकेतन संदेश ब्लॉग जीवन को सार्थक बनाने हेतु आपके लिए समर्पित हैं। आप इसके पाठक हैं, इसके लिए हम आपके आभारी रहेंगे। हमें विश्‍वास है कि आप सब ज्योतिष, हस्तरेखा, अंक ज्योतिष, वास्तु, अध्यात्म सन्देश, योग, तंत्र, राशिफल, स्वास्थ चर्चा, भाषा ज्ञान, पूजा, व्रत-पर्व विवेचन, बोधकथा, मनन सूत्र, वेद गंगाजल, अनुभूत ज्ञान सूत्र, कार्टून और बहुत कुछ सार्थक ज्ञान को पाने के लिए इस ब्‍लॉग पर आते हैं। ज्ञान ही सच्चा मित्र है और कठिन परिस्थितियों में से बाहर निकाल लेने में समर्थ है। अत: निरन्‍तर ब्‍लॉग पर आईए और अपनी टिप्‍पणी दीजिए। आपकी टिप्‍पणी ही हमारे परिश्रम का प्रतिफल है।

मंगलवार, अगस्त 10, 2010

टायफाइड रोग व निदान-डॉ. सत्‍येन्‍द्र तोमर



आन्त्रिक ज्वर को मंथर ज्वर, मोतीझरा, मौक्तिक ज्वर या टायफाइड फीवर भी कहते हैं। इसमें ऐसा बुखार होता है जो सात, दस या बारह दिन तक बिना उतरे बना रहता है, प्लीहा वृद्धि, त्वचा पर छोटी-छोटी लाल रंग की पीडिकायें, पेट दर्द, अफारा आदि लक्षण रहते हैं। इसमें छोटी आंत में सूजन व घाव भी हो जाते हैं।
रोग क्यों होता है?
यह रोग Bacilus-Typhosus के कारण उत्पन्न होता है। इस ज्वर से पीड़ित रोगी के मल-मूत्र में इसके कीटाणु रहते हैं। ये कीटाणु जल या खाद्य पदार्थों में पहुंचकर अन्य व्यक्ति को भी इस रोग से संक्रमित करने का खतरा पैदा कर देते हैं। ये कीटाणु मल में अधिकतम पन्द्रह दिन तक जीवित रह सकते हैं। अमाशय में स्थित अम्ल से ये कीटाणु मर जाते हैं परन्तु जब इसका वेग अधिक होता है तब ये अम्ल से भी नहीं मर पाते और कृमि संख्या में बढ़कर ज्वर एवं छोटी आंत में सूजन व घाव उत्पन्न कर देते हैं। साथ-साथ एक प्रकार का विष का उत्सर्ग भी करते हैं जिससे ज्वर आदि के लक्षण उत्पन्न हो जाते हैं।
रोग के लक्षण
इस रोग के लक्षण इस प्रकार हैं-
1. ज्वर क्रमशः बढ़ता है। ज्वर बिना शीत के आता है। प्रथम सप्ताह में ज्वर प्रतिदिन बढ़ता है। इसमें ज्वर कभी भी पूरा नहीं उतरता है। प्रातःकाल में ज्वर घटता है और सायंकाल में बढ़ता है। दूसरे सप्ताह में ज्वर स्थिर रहता है। यह बुखार 104 फारनहाईट तक बढ़कर उतरता है और पुनः 104 पर पहुंच जाता है। तीसरे सप्ताह में ज्वर धीरे-धीरे उतरता है। यदि ज्वर न घटे तो रोगी की स्थिति चिन्ताजनक बन जाती है और रोना, कंप, अनियन्त्रित मल मूत्र त्याग, मूत्रावरोध, विषमयता आदि उपद्रव हो जाते हैं। आधुनिक काल में Chloromycetin की गोली देकर ज्वर को प्रथम सप्ताह में ही ठीक कर लिया जाता है। 
2. श्वास और नाड़ी की गति का अनुपात बदल जाता है। एक डिग्री बुखर बढ़ने पर नाड़ी की गति में 10 की वृद्धि हो जाती है। श्वसन की गति में 4 की वृद्धि का सामान्य नियम है। इस बुखार में नाड़ी की गति तापमान के अनुपातानुसार नहीं बढ़ती है। 
3. जीभ गन्दी, रूक्ष, सफेद तथा अग्रभाग एवं प्रान्त भाग लाल रंग का हो जाता है।
4. प्रायः 7से12दिन में त्वचा पर गुलाबी दाने निकलते हैं जोकि छाती के आसपास दिखाई पड़ते हैं और स्वतः मिट जाते हैं।
5. अफारा, यकृत प्लीहा वृद्धि, दुर्बलता, सिरदर्द आदि लक्षण दिखाई पड़ते हैं।
6. रक्त परीक्षण कराने पर श्वेतकणों (Leucocytes) की संख्या प्राकृत से भी कम मिलती है और Lymphocytes की संख्या अनुपात  से अधिक हो जाती है। दूसरे सप्ताह में Widol Test में यह रोग पूर्णतः ठीक मिलता है।  
7. 5-7 प्रतिशत रोगियों में तीसरे या चौथे सप्ताह में रक्तस्राव होता है। आन्त्रगत रक्त-वाहनियों के फटने के कारण यह रक्तस्राव होता है। 4 प्रतिशत रोगियों में आंत के फटने का उपद्रव मिल सकता है।
8. इस रोग के प्रभाव से कभी-कभी फेफड़ों में मवाद भी पड़ जाता है। गर्भिणी का गर्भपात भी इस रोग के कारण हो जाता है। अतिसार, अफारा, पित्ताशय में सूजन व शय्‌या व्रण भी हो जाते हैं।
रोग की चिकित्सा
रोगी को स्वच्छ हवादार कमरे में रखें। शारीरिक व मानसिक रूप से पूर्ण आराम दें। लघु व पौष्टिक आहार देना चाहिए। दूध व मौसम्मी का रस दें। त्रिभुवन कीर्तिरस, लक्ष्मीविलास रस, सूत शेखर रस, शंख, गोदन्ती का मिश्रण करके देना चाहिए। टायफाइड का निदान होने पर उसे तुरन्त रोकने का उपाय करना चाहिए व क्लोरोमाइसटीन वैद्य की सलाह पर लेनी चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

टिप्‍पणी देकर अपने विचारों को अभिव्‍यक्‍त करें।

पत्राचार पाठ्यक्रम

ज्योतिष का पत्राचार पाठ्यक्रम

भारतीय ज्योतिष के एक वर्षीय पत्राचार पाठ्यक्रम में प्रवेश लेकर ज्योतिष सीखिए। आवेदन-पत्र एवं विस्तृत विवरणिका के लिए रु.50/- का मनीऑर्डर अपने पूर्ण नाम व पते के साथ भेजकर मंगा सकते हैं। सम्पर्कः डॉ. उमेश पुरी 'ज्ञानेश्वर' ज्योतिष निकेतन 1065/2, शास्त्री नगर, मेरठ-250 005
मोबाईल-09719103988, 01212765639, 01214050465 E-mail-jyotishniketan@gmail.com

पुराने अंक

ज्योतिष निकेतन सन्देश
(गूढ़ विद्याओं का गूढ़ार्थ बताने वाला हिन्दी मासिक)
स्टॉक में रहने तक मासिक पत्रिका के 15 वर्ष के पुराने अंक 3600 पृष्ठ, सजिल्द, गूढ़ ज्ञान से परिपूर्ण और संग्रहणीय हैं। 15 पुस्तकें पत्र लिखकर मंगा सकते हैं। आप रू.3900/-( डॉकखर्च सहित ) का ड्राफ्‌ट या मनीऑर्डर डॉ.उमेश पुरी के नाम से बनवाकर ज्‍योतिष निकेतन, 1065, सेक्‍टर 2, शास्‍त्री नगर, मेरठ-250005 के पते पर भेजें अथवा उपर्युक्त राशि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अकाउंट नं. 32227703588 डॉ. उमेश पुरी के नाम में जमा करा सकते हैं। पुस्तकें रजिस्टर्ड पार्सल से भेज दी जाएंगी। किसी अन्य जानकारी के लिए नीचे लिखे फोन नं. पर संपर्क करें।
ज्‍योतिष निकेतन, मेरठ
0121-2765639, 4050465 मोबाईल: 09719103988

विज्ञापन