नए रूप रंग के साथ अपने प्रिय ब्‍लॉग पर आप सबका हार्दिक स्‍वागत है !

ताज़ा प्रविष्ठियां

संकल्प एवं स्वागत्

ज्योतिष निकेतन संदेश ब्लॉग जीवन को सार्थक बनाने हेतु आपके लिए समर्पित हैं। आप इसके पाठक हैं, इसके लिए हम आपके आभारी रहेंगे। हमें विश्‍वास है कि आप सब ज्योतिष, हस्तरेखा, अंक ज्योतिष, वास्तु, अध्यात्म सन्देश, योग, तंत्र, राशिफल, स्वास्थ चर्चा, भाषा ज्ञान, पूजा, व्रत-पर्व विवेचन, बोधकथा, मनन सूत्र, वेद गंगाजल, अनुभूत ज्ञान सूत्र, कार्टून और बहुत कुछ सार्थक ज्ञान को पाने के लिए इस ब्‍लॉग पर आते हैं। ज्ञान ही सच्चा मित्र है और कठिन परिस्थितियों में से बाहर निकाल लेने में समर्थ है। अत: निरन्‍तर ब्‍लॉग पर आईए और अपनी टिप्‍पणी दीजिए। आपकी टिप्‍पणी ही हमारे परिश्रम का प्रतिफल है।

शनिवार, फ़रवरी 06, 2010

कान्ति कब प्रकट होती है?-सत्यज्ञ


कान्ति देवगुण है। जब मन में श्रद्धा का भाव फूटने लगता है, तो कान्ति भी फूट पड़ती है। व्यक्ति में दिव्य गुण प्रकट हो उठते हैं, उसमें ईश्वरीय भाव जाग्रत हो उठता है। श्रद्धा आत्मा से उठकर बाहर आती है। आत्मा व्यक्ति का कारण शरीर है। इसमें जब श्रद्धा के स्पन्दन होने लगते हैं, तब सूक्ष्म शरीर के प्राणों का स्वरूप बदलने लगता है। प्रबल सकारात्मक भाव का उदय होने लगता है। तमोगुण सतोगुण में बदलने लगता है। सत्त्वगुण के कारण व्यक्ति का आभामण्डल प्रकाशमय होने लगता है। ऐसे व्यक्ति के समीप बैठने से मन शान्त हो उठता है। माया का ज्ञान स्वरूप फैलने लगता है। यह सत्य है कि श्रद्धा के बिना कान्ति सम्भव नहीं है। 
शिशु के अन्न ग्रहण से ही कामना जाग्रत हो उठती है और त्रिागुण के अधीन हो जाती है। रज व तम भाव की प्रधानता के कारण जीव दुःखों से घिर जाता है। सत्त्वगुण की प्रधानता होने पर शुद्ध भाव उत्पन्न होता है। स्पष्ट है तभी तो कहा गया है कि जैसा खावे अन्न, वैसा होवे मन। अन्न व शरीर स्थूल है। प्राणों की क्रिया से स्थूल से सूक्ष्म रूप ग्रहण  होता है। अन्न से ही उत्पन्न रस, रक्त, मांस, मेद, अस्थि, मज्जा और वीर्य रूपी सप्त धातु स्थूल रूप हैं और फिर ओज बनता है। वीर्य से ऊर्जा भाव जोकि ओज, पुष्ट मन व बुद्धि का पोषक तत्त्व है। तभी तो ब्रह्मचर्य की महत्ता है। वीर्य ओज का बीज है। आज शान्ति से भोजन करने का समय नहीं है तो कान्ति की उम्मीद कहां की जा सकती है।  
कान्ति निकलती है श्रद्धा, समर्पण, त्याग, मिठास, आधद, भक्ति, निःस्वार्थ भाव, अपेक्षाओं से रहित, अहंकार मर्दन से। यह है तो सबके प्रति सम्मान की जीवनशैली से कान्ति पोषित होती है। दैविक गुण तप बिना नहीं मिलता है। ईश्वर को भी प्रसन्न करना पड़ता है जो उक्त शैली से आ जाता है। तभी वह अपनी प्रिय वस्तु आपको दे देता है।

1 टिप्पणी:

टिप्‍पणी देकर अपने विचारों को अभिव्‍यक्‍त करें।

पत्राचार पाठ्यक्रम

ज्योतिष का पत्राचार पाठ्यक्रम

भारतीय ज्योतिष के एक वर्षीय पत्राचार पाठ्यक्रम में प्रवेश लेकर ज्योतिष सीखिए। आवेदन-पत्र एवं विस्तृत विवरणिका के लिए रु.50/- का मनीऑर्डर अपने पूर्ण नाम व पते के साथ भेजकर मंगा सकते हैं। सम्पर्कः डॉ. उमेश पुरी 'ज्ञानेश्वर' ज्योतिष निकेतन 1065/2, शास्त्री नगर, मेरठ-250 005
मोबाईल-09719103988, 01212765639, 01214050465 E-mail-jyotishniketan@gmail.com

पुराने अंक

ज्योतिष निकेतन सन्देश
(गूढ़ विद्याओं का गूढ़ार्थ बताने वाला हिन्दी मासिक)
स्टॉक में रहने तक मासिक पत्रिका के 15 वर्ष के पुराने अंक 3600 पृष्ठ, सजिल्द, गूढ़ ज्ञान से परिपूर्ण और संग्रहणीय हैं। 15 पुस्तकें पत्र लिखकर मंगा सकते हैं। आप रू.3900/-( डॉकखर्च सहित ) का ड्राफ्‌ट या मनीऑर्डर डॉ.उमेश पुरी के नाम से बनवाकर ज्‍योतिष निकेतन, 1065, सेक्‍टर 2, शास्‍त्री नगर, मेरठ-250005 के पते पर भेजें अथवा उपर्युक्त राशि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अकाउंट नं. 32227703588 डॉ. उमेश पुरी के नाम में जमा करा सकते हैं। पुस्तकें रजिस्टर्ड पार्सल से भेज दी जाएंगी। किसी अन्य जानकारी के लिए नीचे लिखे फोन नं. पर संपर्क करें।
ज्‍योतिष निकेतन, मेरठ
0121-2765639, 4050465 मोबाईल: 09719103988

विज्ञापन